Bank Of Baroda Se Business Loan Kaise Le Sakte Hain
क्या आपका भी सपना है कि एक दिन आप अपना खुद का बिजनेस शुरू (Business Start) करना चाहते हैं? अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं
तो निश्चित रूप से आपका भी अपना खुद का बिजनेस शुरू (Business Start) करने का सपना देखा होगा।
अगर ऐसा है तो आप सही जगह पर आए हैं। आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस शुरू (Business Start) करने का सपना जरूर पूरा कर पाएंगे।
वैसे तो बहुत सारे बैंक (Bank) हैं जो बिजनेस लोन (Business Loan) देते हैं लेकिन आज हम जिस बैंक (Bank) से बिजनेस लोन (Business Loan) लेने की बात करने जा रहे हैं।
उसका नाम बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) है। आज हम जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से बिजनेस लोन (Business Loan) के लिए आप कैसे अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से बिजनेस लोन (Business Loan) लेने पर कितना ब्याज (Interest) लगेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से बिजनेस लोन (Business Loan) कब तक मिलेगा और बहुत कुछ हम इस पोस्ट में जानेंगे।
तो बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा यह पोस्ट।
- इसे भी पढ़े – IDBI Bank Se Loan Lena Hai
Bank Of Baroda से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से आप 1 लाख से 5 लाख तक का बिजनेस लोन (Business Loan) ले सकते हैं।
- इसे भी पढ़े – SBI Simply Click Credit Card Benefits In Hindi
Bank Of Baroda से कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलेगा?
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से बिजनेस लोन (Business Loan) चुकाने के लिए आपको 12 से 36 महीने का समय मिलेगा।
- इसे भी पढ़े –
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

- इसे भी पढ़े – टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे मिलेगा
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन पर Processing Fee कितनी देनी होगी?
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से बिजनेस लोन (Business Loan) लेने पर आपको 1% तक की प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) देनी होगी।
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- पहचान प्रमाण (Identity Proof)
- व्यापार होने का प्रमाण (Business Existence Proof)
- 24 महीने के लिए इनकम टैक्स पैन की कॉपी (Copy Of Income Tax Pan For 24 Months)
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement Of Last 6 Months)
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन कौन – कौन ले सकता है?

- आपका सिविल स्कोर (Civil Score) 750 कम से कम होना चाहिए।
- आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
Bank Of Baroda से ही बिज़नेस लोन क्यों ले?

- जब आप यहां से बिजनेस लोन (Business Loan) लेते हैं तो आपको कम ब्याज (Interest) देना पड़ता है।
- आप आसान किश्तों में लोन (Loan) चुका सकते हैं।
- आपको लोन (Loan) चुकाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है।
- आप लोन के लिए ऑफलाइन (Offline) और ऑनलाइन (Online) दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन कैसे लें?

- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की वेबसाइट (Website) पर लॉग इन (Log In) करना होगा।
- इसके बाद आपको बिज़नेस लोन (Business Loan) के ऑप्शन (Option) को सेलेक्ट (Select) करना है और अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) पर क्लिक (Click) करना है।
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज (All Your Information) करनी होगी। उदाहरण के लिए – नाम (Name),आपकी शाखा का नाम (your Branch Name), फोन नंबर (Phone Number)। आदि
- उसके बाद आपको अपनी एलिजिब्लिटी (Eligibility) जांचनी होगी कि आप लोन (Loan) के लिए एलिजिबल (eligible) हैं या नहीं।
- उसके बाद यदि आप लोन (Loan) के लिए एलिजिबल (eligible) हैं तो आपको लोन अमाउंट (Loan Amount) आपके खाते (Account ) में मिल जाएगी।
Bank Of Baroda – Bank Of Baroda Business Loan Apply Online
आज की इस पोस्ट में जाना है कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से बिजनेस लोन (Business Loan) के लिए कैसे अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से बिजनेस लोन (Business Loan) लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ेगी।
आपको बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से बिजनेस लोन (Business Loan) कब तक मिलेगा, कितना ब्याज (Interest) लगेगा और भी बहुत कुछ, आज के इस पोस्ट के माध्यम से जाने।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई संदेह है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपने इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा है और आपने अपना कीमती समय इसमें दिया है।
इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मिलते हैं अगली पोस्ट में।