CASHe Loan Kaise Liya Jata Hai
दोस्तों क्या आपको भी पैसों की जरूरत है और आप अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने का आसान तरीका खोजना चाहते हैं। क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी पैसों की जरूरत भी पूरी हो और आपको पैसों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको आसानी से पैसा मिल जाए तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए है।
दोस्तों अगर आप अपने पैसों की जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ताकि आप आज की पोस्ट से थोड़ी सी भी जानकारी लेने से न चूकें। दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जिस ऐप (App) के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम कैश लोन ऐप (Cashe Loan App) है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज की पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे आप कैश लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी,
आपको कितने दिनों के लिए कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन मिलेगा, यह सब आप आज की इस पोस्ट में जानने वाले हैं। तो दोस्तों बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा यह पोस्ट।
- इसे भी पढ़े – Bank Of Baroda Best Loan Apply Online
CASHe Loan App
Table of Contents
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आइए कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। दोस्तों, कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) एक ऑनलाइन लोन ऐप (Online Loan App) है।
इस ऐप से आप आसानी से 4 लाख तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं। दोस्तों यह ऐप लंबे समय से लोन देकर लोगों की मदद कर रहा है। दोस्तों इस ऐप को आरबीआई (RBI) और एनबीएफसी (NBFC) ने अप्रूव्ड (Approved) किया है। इस ऐप को 25 फरवरी 2016 को शुरू किया गया था
और अब तक इस ऐप के प्ले स्टोर (Play Store) पर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
- इसे भी पढ़े – Umang Loan Kaise Le
CASHe Loan App से कितना लोन मिलेगा?
- इसे भी पढ़े – Canara Bank Se Loan Kaise Prapt Karen
CASHe Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
- इसे भी पढ़े – Fair Money Se Loan Kaise Le
CASHe Loan App से ब्याज कितना लगेगा?
- इसे भी पढ़े – Early Salary App Review
Example
CASHe Loan App से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पडेगी?
- Pan Card (पैन कार्ड)
- Address Proof (निवास प्रमाण पत्र)
- ID Proof (आईडी प्रूफ)
- 3 Months Bank Statement With Salary Credit (सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट)
- Selfie (सेल्फी)
CASHe Loan App से कौन – कौन लोन ले सकता है?
- भारत का नागरिक होना चाहिए। (Must be a citizen of India)
- आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए। (You must be above 21 years of age)
- आपके पास आय का कुछ स्रोत होना चाहिए। (You must have some source of income)
- आपकी न्यूनतम आय 20 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए। (Your minimum income should be 20 thousand rupees per month)
Why CASHe Loan App?
- आप कहीं से भी और कभी भी लोन (Loan) के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
- यहां से आपका लोन (Loan) बहुत जल्दी अप्रूव (Approved) हो जाता है।
- यह 100% ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process) है।
- बिना सैलरी स्लीप के भी मिलेगा लोन (Loan)।
- लोन (Loan) स्वीकृत होने के बाद, पैसा कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में पहुंच जाता है।
CASHe Loan App से लोन कैसे लें?
- सबसे पहले आपको Play Store से कैश लोन ऐप (Cashe Loan App) डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको इसमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) से रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको इसमें अपने दस्तावेज अपलोड (Upload) करने होंगे।
- इसके बाद आपको लोन आवेदन (Loan Apply) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव (Loan Approved) हो जाएगा और पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।
CASHe – Apply Now
दोस्तों आज की इस पोस्ट में अपने जाना की आप कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन (Loan) के लिए अप्लाई (Apply) कैसे कर सकते हैं। कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन (Loan)लेने के लिए आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी,
कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन (Loan) कब तक मिलेगा, कितना ब्याज लगेगा और भी बहुत कुछ, अपने दोस्तों की इस पोस्ट में जाना, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई संदेह है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
दोस्तों आपने इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा है और आपने अपना कीमती समय इसमें दिया है, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मिलते हैं ।