CASHe Loan Kaise Liya Jata Hai (2023) | CASHe Personal Loan Apply Online | CASHe Shop What You Need Now & Pay Later

0
682
CASHe Loan Kaise Liya Jata Hai
CASHe Loan app से लोन  Kaise Liya Jata Hai ?

दोस्तों क्या आपको भी पैसों की जरूरत है और आप अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने का आसान तरीका खोजना चाहते हैं। क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी पैसों की जरूरत भी पूरी हो और आपको पैसों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको आसानी से पैसा मिल जाए तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए है।

दोस्तों अगर आप अपने पैसों की जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ताकि आप आज की पोस्ट से थोड़ी सी भी जानकारी लेने से न चूकें। दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जिस ऐप (App) के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम कैश लोन ऐप (Cashe Loan App)  है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज की पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे आप कैश लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी,

आपको कितने दिनों के लिए कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन मिलेगा, यह सब आप आज की इस पोस्ट में जानने वाले हैं। तो दोस्तों बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा यह पोस्ट और  आप का स्वागत है इस पोस्ट में ।

CASHe Loan App

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आइए कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। दोस्तों, कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) एक ऑनलाइन लोन ऐप (Online Loan App)  है।

इस ऐप से आप आसानी से 4 लाख तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं। दोस्तों यह ऐप लंबे समय से लोन देकर लोगों की मदद कर रहा है। दोस्तों इस ऐप को आरबीआई (RBI) और एनबीएफसी (NBFC) ने अप्रूव्ड (Approved) किया है। इस ऐप को 25 फरवरी 2016 को शुरू किया गया था

और अब तक इस ऐप के प्ले स्टोर (Play Store) पर 15 मिलियन से ज्यादा app  डाउनलोड हो चुका और लोग सेवा का आनंद ले चुके  हैं।

CASHe Loan App से कितना  रूपया  मिल सकता है ?

दोस्तों कैश लोन ऐप (Cashe Loan App) से आप 7 हजार से 4 लाख तक का लोन (Loan) ले सकते हैं।

CASHe Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

दोस्तों कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से आपको जो लोन (Loan) मिलेगा उसे भरने के लिए आपको अधिकतम 1 साल का समय मिलेगा।

CASHe Loan App से लोन लेने पर  ब्याज कितना लगेगा?

दोस्तों कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से मिलने वाली लोन (Loan) राशि पर आपको सालाना 33.46 फीसदी ब्याज लगेगा |

Example

दोस्तों मान लीजिए अगर आप 30000 रुपये का लोन 90 दिनों के लिए 33.46% वार्षिक ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपको 2475 रुपये का ब्याज देना होगा।

CASHe Loan App से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पडेगी?

  1. Pan Card (पैन कार्ड)
  2. Address Proof (निवास प्रमाण पत्र)
  3. ID Proof (आईडी प्रूफ)
  4. 3 Months Bank Statement With Salary Credit (सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट)
  5. Selfie (सेल्फी)

CASHe Loan App से कौन – कौन person  लोन ले सकता है?

  1. भारत का नागरिक होना चाहिए। (Must be a citizen of India)
  2. आपकी उम्र 21  साल से ऊपर होनी चाहिए। (You must be above 21  years of age)
  3. आपके पास आय का कुछ स्रोत होना चाहिए। (You must have some source of income)
  4. आपकी न्यूनतम आय 20 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए। (Your minimum income should be 20 thousand rupees per month)

CASHe Loan App से ही लोन kayo ले ?

  1. आप कहीं से भी और कभी भी लोन (Loan) के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
  2. यहां से आपका लोन (Loan) बहुत जल्दी अप्रूव (Approved) हो जाता है।
  3. यह 100% ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process) है।
  4. बिना सैलरी स्लीप के भी मिलेगा लोन (Loan)
  5. लोन (Loan) स्वीकृत होने के बाद, पैसा कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में पहुंच जाता है।
  6. इस app के द्वारा आप आपने क्रेडिट स्कोर को भी बढ़ा सकते है |
  7. इसमें आप आपने लोन राशि को मासिक ईएमआई  में भी भर सकते है|
  8. नो कॉस्ट ईएमआई पे आप ऑनलाइन खरीद दारी भी कर सकते है|
  9. इस app की मददत  से आप buy now pay later लोन भी ले सकते है |
  10. लोन का भुकतान आप किसी सुविधा जनक माध्यम से दे सकते है जैसे की paytm ,phonepay ,googlepay ,डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग और amazonpay आदि|

CASHe Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको Play Store से कैश लोन ऐप (Cashe Loan App) डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको इसमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) से रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको इसमें अपने दस्तावेज अपलोड (Upload) करने होंगे।
  • इसके बाद आपको लोन आवेदन (Loan Apply) दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूवड  (Loan Approved) हो जाएगा और पैसा आपके अकाउंट में आ जाएग

NBFCs और बैंक जिनके साथ हमारी हिससेदरी और जुड़ाव    है:

  • भनिक्स फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड
  • विवृति कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड
  • ग्रोथसोर्स फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी

CASHe App मे नया क्या है?

  • कैश क्रेडिट लाइन (CASH CREDIT LINE )
  • एक स्वीकृति, एकाधिक ऋण। न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण और तत्काल स्वीकृति के साथ, आपातकालीन और खरीदारी की ज़रूरतों के लिए अल्पकालिक लोन प्राप्त करने के लिए 1 वर्ष की अवधि वाली क्रेडिट लाइन के लिए आवेदन करें।
  • अभी खरीदें कैश के साथ बाद में भुगतान करें
  • Amazon, Flipkart, Big Basket, Apollo Pharmacy, Uber और Myntra जैसे प्रमुख व्यापारियों पर CASHe पे लेटर ऐप से 0%* ब्याज़ ऑनलाइन शॉपिंग लोन प्राप्त करें। आसान ईएमआई के साथ बाद में अपने बिलों का भुगतान करें।

इसे भी पढ़ें – Navi पर्सनल लोन कैसे ले।

CASHe App का नमूना लोन गणना

लोन राशि: ₹ 30,000 प्रति वर्ष 30.42% की ब्याज दर पर।

लोन अवधि: 3 महीने

कुल व्यक्तिगत लोन ब्याज = ₹ 2,250

प्रोसेसिंग फीस (पीएफ) + जीएसटी = ₹ 500 + ₹ 90 = ₹ 590

टोटल डिडक्टिबल्स (पीएफ + जीएसटी): ₹ 590

इन-हैंड राशि: लोन राशि – कुल कटौती योग्य = ₹ 30,000 – 590 = ₹ 29,410

कुल चुकाने योग्य राशि (लोन राशि + ब्याज): ₹ 32,250

मासिक ईएमआई चुकाने योग्य (लोन राशि + ब्याज / ईएमआई की संख्या): ₹ 10,750

पीएफ + जीएसटी लोन वितरण के दौरान अग्रिम रूप से काटा जाता है।

इसे भी पढ़ें – PhonePe से लोन कैसे ले।

ब्याज, कार्यकाल, और अन्य विनिर्देश

  • वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) – 30.42 प्रतिशत
  • न्यूनतम चुकौती अवधि: 3 महीने
  • अधिकतम चुकौती अवधि: 18 महीने
  • कैश 540 – प्रोसेसिंग शुल्क: 3% या 1000, जो भी अधिक हो
  • कैश 180, कैशे 270, कैश 1 वर्ष – प्रोसेसिंग शुल्क: 2% या 1200, अधिमानतः अधिक
  • नकद 90 – प्रसंस्करण शुल्क: 1.5% या 500, अधिमानतः

CASHe Personal Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

CASHe Personal Loan का इस्तेमाल आप अपने किसी भी पर्सनल कार्यों के लिए कर सकते हैं। जैसे;

  1. अपनी पर्सनल जरूरतों में
  2. शादी और फंक्शन,पर्व आदि  में
  3. शॉपिंग के लिए
  4. यात्रा में
  5. अन्य किसी भुगतान में
  6. पढाई के लिए

CASHe Loan जमा ना करने पर क्या होगा?

अगर आप यह सोचते हैं की CASHe App Se Loan लेने के बाद जमा ना करूं। तो क्या ही होगा। तो आपको आपके जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कभी न करें। ऐसा करने पर आप पर कानून कार्रवाई हो सकती है और आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा। वो अलग, एक बार क्रेडिट स्कोर खराब होने पर आपको आगे से कहीं लोन नहीं मिलेगा। इसलिए ऐसा कभी न करें। अगर आपने लोन ले लिया है और जमा नहीं किया। तो अब से जमा अवश्य करें। आपको Late Fees लग सकता hai इस के बचे और जल्दी चुकाऐ .

CASHe Loan App Customer Care Number?

अगर आपको CASHe से लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो आप इसके सपोर्ट टीम से बात कर के अपना समाधान पा सकते हैं। इनका ईमेल है [email protected] इसके अलावा आप इसके WhatsApp Support Bot से बात कर के भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इनके WhatsApp Support Bot का नंबर है +91 8097553191 है। आपको WhatsApp Support Bot से Hi के साथ शुरुआत करना है।

CASHe Loan App से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)

क्या CASHe सच में लोन देता है?

जी बिल्कुल, CASHe Loan App सच में लोन देता है।

क्या CASHe एक सुरक्षित लोन ऐप है?

CASHe एक सुरक्षित लोन ऐप है। इससे कई लोगों ने लोन के लिए अप्लाई किया है और उन्हें लोन मिला भी है।

CASHe से अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?

CASHe से अधिकतम लोन राशि ₹400000 तक मिल सकता है।

Cashe Loan App Real or Fake?

कैशे लोन अप्प एक रीयल ऐप है। जिसकी सहायता से आप लोन ले सकते हैं।

Is CASHe Approved by RBI?

जी हां, यह RBI द्वारा Approved भी है।

क्या CASHe Loan के लिए सिबिल स्कोर की आवश्यकता होती है?

जी हां, CASHe से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

CASHe Loan के लिए कितना मासिक आय होना चाहिए?

CASHe से लोन लेने के लिए कम से कम ₹12000 मासिक आय होना जरूरी है।

क्या CASHe से एक स्टूडेंट भी लोन ले सकता है?

अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं। तो आपके मन में यह सवाल आ सकता है की क्या यह ऐप एक स्टूडेंट को भी लोन प्रोवाइड करती है। आपको बता दें कि यदि आप एक स्टूडेंट हैं और आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है। तो बेझिझक आप इससे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए।

Conclusion – CASHe App Se Loan Kaise Le

उम्मीद करूंगा कि आप को यह लेख CASHe App Se Loan Kaise Le पसंद आया होगा। क्योंकि इस लेख में हमने सबकुछ अच्छे से बताने की कोशिश की है। जिसमें हमने बताया कि CASHe App क्या है, CASHe App Se Loan Kaise Le in Hindi, CASHe से कितना लोन मिलता है, CASHe Loan Eligibility, CASHe Loan App Real or Fake और Is CASHe Approved by RBI इत्यादि। अगर फिर कोई प्रश्न है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं।

CASHe – Apply Now

दोस्तों आज की इस पोस्ट में अपने जाना की आप कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन (Loan) के लिए अप्लाई (Apply) कैसे कर सकते हैं। कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन (Loan)लेने के लिए आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी,

कैशे लोन ऐप (Cashe Loan App) से लोन (Loan) कब तक मिलेगा, कितना ब्याज लगेगा और भी बहुत कुछ, अपने दोस्तों  इस पोस्ट में जाना, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई संदेह है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

दोस्तों आपने इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा है और आपने अपना कीमती समय इसमें दिया है, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मिलते हैं ।

Previous articleCashBean Loan Kaise Le 2023 | CashBean Loan Ki Jankari Hindi Me | CashBean Personal Loan Apply Online | Best Loan App CashBeann

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here