Dhani Super Saver Card Kya Hai
दोस्तों आज के समय में हर कोई एक ही चीज के लिए काम कर रहा है वो है पैसा क्योंकि दोस्तों आप भी जानते हैं कि बिना पैसे के आज के वक्त में कुछ भी नहीं कर सकते है. दोस्तों, आप जानते हैं कि आज जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसी तरह से हमारे खर्चे भी बढ़ रहे हैं,
जैसे बच्चों की स्कूल या कॉलेज की फीस भरना, घर का किराया देना, नए कपड़े पहनना, रोज खाने के लिए चीजें लेना आदि। ऐसे और भी बहुत से छोटे-मोटे खर्चे जिसमे हमारा पैसा खर्च हो जाता है और बाद में हमें पैसों की दिक्कत होती है दोस्तों क्योंकि आज के समय में लोगों को नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है
आज के समय में हर व्यक्ति अपना छोटा सा काम करके अपना काम चला रहा है अगर दोस्तों आपके साथ भी यह समस्या हो रही है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपकी इस समस्या को दूर करने वाला हूं आज हम आपको एक ऐसे कार्ड (Card) के बारे में बताने जा रहे हैं,
जिसकी मदद से आपकी जेब में हमेशा पैसा रहेगा, जी हां आज मैं यहां बात कर रहा हूं, धनी (dhani) की तरफ से आने वाला धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card)।
दोस्तों आज आप सभी इस पोस्ट में जानेंगे कि धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) क्या है, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) लेने के क्या फायदे हैं, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) कौन ले सकता है, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) क्यों लें।
किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) में कितना कैशबैक (CashBack) मिलेगा, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) पर कितना कर्ज मिलेगा, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) के लिए कितनी फीस देनी होगी, यह सब आज इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले है।
- इसे भी पढ़े – Best Mastercard Biometric Credit Card
Dhani क्या है?
दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं कि धनी क्या है? दोस्तों मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि धनी (Dhani) एक ऐसा एप्लिकेशन है जो आपकी सभी वित्तीय जरूरतों और स्वास्थ्य देखभाल खरीदारी की जरूरतों को एक ही समय में पूरा करता है। आप सभी इसकी मदद से पर्सनल लोन ले सकते हैं,
डॉक्टर से फ्री में बात कर सकते हैं, पैसों का लेन-देन बहुत आसानी से कर सकते हैं, आप धनी वॉलेट (Dha
ni wallet) से शॉपिंग (Shopping) कर सकते हैं, रिचार्ज (Recharge) कर सकते हैं, किसी भी चीज का बिल ले सकते हैं। आप भर सकते हैं और इसकी मदद से आप छोटे-मोटे काम कर सकते हैं।
दोस्तों धनी एप्लीकेशन (Dhani App) की शुरुआत 16 सितंबर 2017 को हुई थी। यह एप्लीकेशन पूरे देश में हर जरूरतमंद की मदद करती है। देश भर में अब तक धानी (Dhani) के 50 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं।
- इसे भी पढ़े – Bandhan Bank One Credit Card Kaise Le?
Dhani Super Saver Card क्या है?
दोस्तों अब आप सभी सोच रहे होंगे कि ये धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) क्या है? दोस्तों यह एक तरह का डेबिट कार्ड (Debit Card) है, अगर आप इस कार्ड की मदद से दवाई मंगवाते हैं तो आपको 60% की छूट मिलेगी।
और इसके साथ ही इस कार्ड की मदद से अगर आप कहीं भी इसका इस्तेमाल करके कुछ भी लेते हैं तो आपको हर चीज का 5% कैशबैक (Cashback) मिलेगा। इस कारण यह कार्ड अन्य सभी कार्डों से अलग है।
धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) की मदद से आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) खरीदारी (Shopping) कर सकते हैं, यात्रा (Travel) और होटल बुकिंग (Hotel Bookings) कर सकते हैं, किसी भी चीज के बिल (Bill) का भुगतान कर सकते हैं, रिचार्ज (Recharge) कर सकते हैं और इस कार्ड की मदद से अन्य छोटे कार्य कर सकते हैं।
- इसे भी पढ़े – Best RBL Bank YOUnique Credit Card Ke Fayde
Dhani Super Saver Card के फायदे क्या – क्या है?
- इसमें आपको हर बार 5% का कैशबैक (Cashback) मिलेगा।
- आप जब चाहें डॉक्टर (Doctor) से बात कर सकते हैं।
- इस कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) शॉपिंग (Shopping) कर सकते हैं।
- अगर आप इस कार्ड की मदद से दवाएं (Medicines) लेते हैं तो आपको 60% की छूट मिलेगी।
- इस कार्ड का इस्तेमाल आप 30 दिनों तक फ्री में कर सकते हैं।
Dhani Super Saver Card Cashback Limit क्या है?
दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) पर आपको मिलने वाले कैशबैक (Cashback) की कोई लिमिट है तो इसका जवाब है हां, यह कैशबैक (Cashback) आपके प्लान (Plan) पर निर्भर करता है, अगर आप 350 रुपये का प्लान (Plan) लेते हैं महीना। तो आपको 10,000 रुपये तक के लेनदेन पर 500 रुपये प्रति माह तक का कैशबैक (Cashback) मिलेगा। जिसमें आपको सिर्फ 150 रुपये तक का फायदा (Benefit) होगा क्योंकि आप पहले ही अपने प्लान (Plan) के लिए 350 रुपये दे चुके हैं।
- इसे भी पढ़े – PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain
Dhani Super Saver Card कौन ले सकता है?
- आपको भारत का नागरिक (citizen of India) होना चाहिए।
- आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 56 वर्ष होनी चाहिए।
Dhani Super Saver Card लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
- आपके पास अपना पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
- आपके पास आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए जिससे आपका मोबाइल नंबर (Mobile Number) लिंक होना चाहिए।
Dhani Super Saver Card कैसे ले?
- सबसे पहले आपको धानी (Dhani) एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एप स्टोर (App Store) से डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको इसमें अपनी भाषा (Language) चुननी है।
- इसके बाद आपको अपना फोन नंबर (Mobile Number) डालकर इसे रजिस्टर (Register) करना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर ही आपको धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) का बैनर दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको उस पर क्लिक (Click) करना है।
- इसके बाद आपको अपना केवाईसी (KYC) पूरा करना होगा।
- इसके बाद आपको एक प्लान (Plan) लेना होगा।
- इसके बाद आपका धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) एक्टिवेट हो जाएगा।
- इसके बाद आप इस धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- उसके बाद आप इस धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) को ऑर्डर भी कर सकते हैं।
- इसके बाद यह धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) आपको 7 से 15 दिनों में डाक से मिल जाएगा।
Dhani Card – SBI Credit Card Online Apply
dhani super saver card promo code
dhani super saver card review
dhani super saver card
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने सीखा कि धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) क्या है, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) लेने के क्या फायदे हैं, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) कौन ले सकता है,
धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) क्यों लें। किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) में कितने प्रतिशत कैशबैक (Cashback) मिलेगा, धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) पर कितना कर्ज मिलेगा,
धनी सुपर सेवर कार्ड (Dhani Super Saver Card) के लिए कितनी फीस देनी होगी, आपके मन में कोई सवाल बाकी है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। दोस्तों अपना थोड़ा सा कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।