Fair Money Loan Kaise Le 2023 | Fair Money Personal Loan Apply Online | Fair Money Se Loan Kaise Le

0
755
Fair Money Loan Kaise Le
Fair Money Loan Kaise Le

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में 3 चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं और वो 3 चीजें हैं रोटी, कपड़ा और माकन। इन सब चीजों के बिना हमारा जीवन बहुत कठिन हो जाता है। हमारे पास ये चीजें होनी चाहिए।

और ये चीजें हमें पैसे से मिलती हैं। अगर हमारे पास पैसा है तो हम ये चीजें खरीद सकते हैं। इसलिए हम पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।

हम चाहते हैं कि हमारे पास पैसा हो ताकि हम जीवन में अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और अपना जीवन अच्छे से जी सकें। लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी हम अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं कमा पाते हैं।

हम चाहे कितना भी पैसा कमा लें लेकिन फिर भी हमारे जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें पैसों की बहुत जरूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं होता है।

ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं और हमारे पास पैसे का एक ही विकल्प बचा होता है और वह है लोन लेना। लेकिन हम लोन के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।

लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप घर बैठे लोन कैसे ले सकते हैं।

आज हम जिस लोन ऐप के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) है।

आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) से आप लोन (Loan) के लिए कैसे अप्लाई (Apply) कर सकते हैं,

फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) से  लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट (Documents) चाहिए, कितने दिनों के लिए आप फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) से लोन ले सकते हैं.

फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा। इन सभी के बारे जानेगे, तो बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं।

Fair Money Loan App क्या है?

Fair Money Loan App क्या है?

आज की इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आइए जानते हैं फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) के बारे में। फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) एक इंस्टेंट लोन मोबाइल ऐप (Instant Loan Mobile App) है। इस ऐप (App) की खास बात यह है कि हम इस ऐप से 750 रुपये जैसी छोटी अमाउंट (Small Amount) का लोन (Loan) भी ले सकते हैं। अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan) चाहते हैं तो यह ऐप आपकी काफी मदद कर सकता है। प्ले स्टोर (Play Stor) पर इस ऐप (App) को अब तक 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। दोस्तों इस ऐप को 11 जनवरी 2018 को शुरू किया गया था।

Fair Money से कितना लोन मिलेगा?

Fair Money से कितना लोन मिलेगा?

मैं आपको बता दूं कि फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) से आप इस ऐप की मदद से 750 रुपये की छोटी अमाउंट (Small Amount) से लेकर 50 हजार रुपये तक की बड़ी अमाउंट (Large Amount) का लोन आसानी से ले सकते हैं।

Fair Money से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

अगर आप फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) से लोन (Loan) लेते हैं तो आपको लोन (Loan) चुकाने के लिए 61 दिन से लेकर 180 दिन तक का समय मिलेगा।

Fair Money से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

Fair Money से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

इस ऐप (App) से लोन (Loan) लेने पर आपको 12% से 36% सालाना ब्याज (Yearly Interest) लगेगा।

उदहारण के लिए

मान लीजिए अगर आप 61 दिनों के लिए 24% सालाना ब्याज (Yearly Interest) दर पर 5000 रुपये का लोन (Loan) लेते हैं तो आपको 5200 रुपये वापस भरने होंगे।

Fair Money से कौन – कौन लोन ले सकता है?

  1. आपको भारत का नागरिक होने चाहिए। (You Must Be A Citizen Of India.)
  2. आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। (You Must Be Above 18 Years Of Age.)

Fair Money से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)

Fair Money से ही लोन क्यों ले?

  1. आप कहीं से भी कभी भी लोन (Loan) के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
  2. इसमें आपसे क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) नहीं पूछी जाती है।
  3. इसमें आपको 5 मिनट में लोन (Loan) मिल जाता है।
  4. लोन अप्रूव (Loan Approved) होने पर पैसा सीधे खाते (Account) में जाता है।
  5. लोन (Loan) वापस करने के लिए कई ऑप्शन (Options) उपलब्ध हैं।
  6. इसके लिए आपसे कोई अलग से फीस (Fee) नहीं लिया जाता है।

Fair Money से लोन कैसे लें?

Fair Money से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर (Play Store) से फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर (Mobile Number) से रजिस्टर (Register) करना होगा।
  • अब आपको इसमें अपनी बेसिक जानकारी (Basic Information) डालनी है।
  • दस्तावेज (Document) इसमें अपलोड (Upload) करने होंगे।
  • इसके बाद आपको कुछ सवालों (Questions) के जवाब (Answer) देने होंगे।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव (Loan Approved) हो जाएगा और पैसा आपके अकाउंट (Account) में आ जाएगा।

Fair Money – Fair Money Loan Apply Online

आज की इस पोस्ट में जाना है की कैसे आप फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) से लोन (Loan) के लिए अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।

फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी,

फेयर मनी लोन ऐप (Fair Money Loan App) से आपको कितने समय के लिए लोन (Loan) मिलेगा, कितना ब्याज (Interest) लगेगा और भी बहुत कुछ जाना है।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई संदेह है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपने इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा है और आप ने अपना किमती समय इसमें दिया है, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Previous articleCanara Bank Se Personal Loan Kaise Le 2023 | Canara Bank Se Loan Lene Ka Best Tarika | Canara Bank Se Loan Kaise Prapt Karen
Next articleEarly Salary Loan Kaise Liya Jata Hai 2023| Best Early Salary Personal Loan Apply Online | Early Salary App Review

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here