Google Pay Loan Apply Online 2023 | गूगल पे लोन कैसे ले | Google Pay Loan Kaise Le

0
1330
Google Pay Loan Apply Online
Google Pay Loan Apply Online

अगर आप गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पे लोन (Google Pey Loan) के लिए भी अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।

जी हां दोस्तों अपना बिल्कुल सही पढ़ें गूगल पे लोन (Google Pey Loan) आप तुरंत 5 लाख रुपए तक का लोन (Loan) ले सकते हैं सिर्फ आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) की मदद से ,

आज मैं आपको बिल्कुल लाइव प्रूफ (Live Proof) के साथ लोन (Loan) दिखाने जा रहा हूं। आप गूगल पे लोन (Google Pe Loan) के लिए कैसे अप्लाई (Apply) करते हैं,

कितने दिनों तक गूगल पे लोन (Google Pey Loan) मिलेगा, गूगल पे लोन (Google Pey Loan) कितना मिलेगा और गूगल पे लोन (Google Pey Loan) लेते समय किन दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ेगी।

मैं आज आपको बताने जा रहा हूं, अगर आप वाकई गूगल पे लोन (Google Pe Loan) लेना चाहते हैं तो आज ही मेरे साथ बने रहें, तो चलिए शुरू करते हैं।

Google Pay क्या है?

Google Pay क्या है
Google Pay क्या है

अब बात करते हैं गूगल पे लोन (Google Pey Loan) से पहले गूगल पे (Google Pey) क्या है तो आपको बता दें, गूगल पे (Google Pey) एक यूपीआई पेमेंट, रिचार्ज, बिलों का पेमेंट (UPI Payment, Recharges, Pay Bills) ऐप (App) है, यह हमारे जीवन को और भी आसान बना देता है, आप इस एप्लिकेशन (Application) की मदद से किसी को भी पैसे भेज और ले सकते हैं, आप किसी भी प्रकार का पेमेंट (Payment) कर सकते हैं और ले सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं जैसा कि आप जानते हैं कि आप गूगल पे लोन (Google Pey Loan) कैसे ले सकते हैं, तो आइये जानते हैं।

Google Pay Loan कैसे देता है?

Google Pay Loan कैसे देता है
Google Pay Loan कैसे देता है

मैं आपको बताना चाहूंगा कि गूगल पे (Google Pey) खुद से लोन नहीं देता है, अब आप सोच रहे होंगे कि हमें कौन लोन देगा, तो अब मैं कहता हूं कि गूगल पे लोन (Google Pey Loan) देगा, अब गूगल पे लोन (Google Pey Loan) देगा कैसे वो अब मैं आपको बताऊंगा दोस्तों गूगल पे (Google Pey) ने कई लोन कंपनियों (Loan Companies) से या लोन एप्लीकेशनो (Loan Applications) से सानझेदारी की है जिसके माध्यम से आपको गूगल पे लोन (Google Pey Loan) मिलेगा, अब जानिए आपको यह लोन आपके खाते (Account) में कैसे मिलेगा।

Google Pay Loan Kaise Le?

Google Pay Loan Kaise Le
Google Pay Loan Kaise Le

अब बात करते हैं गूगल पे लोन कैसे ले (Google Pay Loan Kaise Le), तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर (Play Store) से गूगल पे एप्लीकेशन (Google Pey Application) को डाउनलोड (Download) करना होगा।

अगर आप पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो और भी बेहतर, अब आपको अपने फोन नंबर (Phone Number) से लॉग इन (Log  In) करना होगा।

उसके बाद होम पेज (Home Page) पर ही आपको बिज़नेस एंड बिल्स (Business and Bills) का एक ऑप्शन (Option) देखने को मिलेगा उसके ठीक सामने आपको एक्सप्लोर (Explore) का ऑप्शन (Option) मिलेगा उस पर आपको क्लिक (Click) करना है।

अगर आप करते हैं समझ नहीं आ रहा तो अब आपके सामने एक्सप्लोर क्लिक (Explore Click) करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन (Option) आएंगे अब आपको एक फाइनेंस (Finance) का ऑप्शन (Option) देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक (Click) करना होगा।

अब आपके सामने बहुत सी लोन कंपनियां (Loan Companies) आएंगी जैसे; मनी व्यू लोन (Money View Loans), कैशइ  (CASHe), जेस्टमनी और बजाज फाइनेंस (ZestMoney And Bajaj Finance) अब आपको इनमें से किसी भी कंपनी (Company) और लोन एप्लीकेशन (Loan Application) पर क्लिक (Click) करना है।

जैसे की मैं आपको यहां मनी व्यू लोन (Money View Loans) से लोन (Loan) लेते हुए दिखाने जा रहा हूं। तो मैं लोन (Loan) पर क्लिक (Click) करता हूं।

अब आपको अपने फोन नंबर (Phone Number) या ईमेल (Email) से लॉग इन (Log In) करना होगा, अब हम जानेंगे कि हमें किन दस्तावेजों (Ducoments) की आवश्यकता होगी और कितने पैसे तक का हमें लोन (Loan) मिलेगा और कितने दिनों के लिए मिलेगा आइये जानते है।

यहां से आप 5 लाख रुपए तक का लोन (Loan) ले सकते हैं, 3 महीने से लेकर 5 साल तक इसकी शुरुआती ब्याज दर (Interest Rate) 1.33% है और आप इस लोन (Loan) को ईएमआई (EMI) में चुका सकते हैं।

Google Pay Loan Hassle-Free Documentation

  1. पैन कार्ड (Pan Card)
  2. निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  3. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)

Google Pay Loan Apply Online

  1. अपनी योग्यता जांचें (Check Your Eligibility)
  2. अपनी लोन योजना चुनें (Select Your Loan Plan)
  3. अपने दस्तावेज़ अपलोड करें (Upload Your Documents)
  4. आपके खाते में पैसा (Money In Your Account)

Google Pay Loan Top Features क्या – क्या है?

Google Pay Loan Top Features क्या – क्या है
Google Pay Loan Top Features क्या – क्या है
  1. 5,00,000 तक का इंस्टेंट लोन (Instant Loan Up To 5,00,000)
  2. ऑनलाइन आवेदन (Online Application)
  3. क्विक एलिजिबिलिटी एंड डिस्बर्सल (Quick Eligibility & Disbursal)
  4. फ्लेक्सिबल रीपेमेंट (Flexible Repayment)
  5. 10 करोड़ से अधिक भारतीयों का भरोसा (Trusted By Over 10 Crore Indians)

Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain?

Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain
Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain
  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) से गूगल पे एप्लीकेशन (Google Pay application) को डाउनलोड (Download) करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालकर रजिस्टर (Register) करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते (Bank Account) को इससे लिंक (Link) करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज (Home page) पर आपको बिज़नेस एंड बिल (Business and Bill) का ऑप्शन (Option) मिलेगा।
  • इसके बाद आपको उस पेज (Page) पर क्लिक (Click) करना है।
  • इसके बाद आपको फाइनेंस ऑप्शन (Finance Option) में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां कई लोन आवेदन (Loan Application) मिल जाएंगे।
  • इसके बाद आपको इसमें कोई भी एक लोन कंपनी (Loan Company) चुननी है।
  • इसके बाद आपको इसमें एक ईमेल (Email) डालकर रजिस्टर (Register) करना होगा।
  • इसके बाद आपने अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) डाला है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी बेसिक जानकारी (Basic Information) डालनी है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपने दस्तावेज (Document) डालने होंगे।
  • इसके बाद आपको इसमें अपने काम की जानकारी (Work Information) डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते (Bank Account) की जानकारी दर्ज (Enter Information) करनी होगी।
  • इसके बाद आपका लोन आवेदन रिव्यु (Loan Application Review) के लिए जाएगा।
  • इसके बाद आपको कंपनी (Company) की ओर से कॉल (Call) आएगी।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव (Loan Approved) हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको तुरंत आपके बैंक खाते (Bank Account) में लोन (Loan) मिल जाएगा।
  • उसके बाद आप आसानी से इस लोन (Loan) का उपयोग कर सकते हैं।।

Google Pay – Google Pay Loan Apply

Google Pay Loan Apply Online

आज हमने सीखा कि गूगल पे लोन (Google Pay Loan) के लिए आवेदन (Apply) कैसे करें, कितने दिनों तक आपको गूगल पे लोन (Google Pay Loan) मिलेगा,

गूगल पे लोन (Google Pay Loan) कितना मिलेगा और गूगल पे लोन (Google Pay Loan) लेते समय किन-किन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी।

यह सब में आज की इस पोस्ट पर जाना है, अगर आपको कुछ समझ नहीं आया तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें,

अपना कीमती समय दिल से देने के लिए . सुक्रिया |

Previous articleDhani Super Saver Card Kya Hai | Dhani Super Saver Card Apply Online 2021 | Dhani Super Saver Card Cashback Limit
Next articleBank Of Baroda Se Business Loan Kaise Le Sakte Hain 2023 | बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन कैसे ले | Bank Of Baroda Best Business Loan Apply Online

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here