IDBI Bank Se Business Loan Kaise Le
अगर आपके पास पैसा नहीं होने की वजह से आप अपना खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर पैसा आपको अपना बिजनेस शुरू करने से रोक रहा है
तो आज की इस पोस्ट में आपकी पैसों की समस्या का समाधान होने वाला है। जी हां आज का पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पैसों की चिंता नहीं होगी। क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप बिजनेस लोन(Business Loan) लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू(Business Start) कर सकते हैं।
वैसे तो कई बैंक (Bank) ऐसे हैं जो बिजनेस लोन (Business Loan) देते हैं लेकिन आज हम जिस बैंक (Bank) से बिजनेस लोन लेने की बात करने जा रहे हैं उसका नाम आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) है।
आज हम जानेंगे कि आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से बिजनेस लोन (Business Loan) के लिए आप कैसे अप्लाई (Apply) कर सकते हैं,
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से बिजनेस लोन (Business Loan) लेने पर कितना ब्याज (Interest) लगेगा, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से बिजनेस लोन (Business Loan) कब तक मिलेगा
और भी बहुत कुछ, हम यहां पर जानेगे। तो बिना देर किए चलिए आज की अपनी इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
- इसे भी पढ़े – HDFC Bank Se Home Loan Kaise Le 2021
IDBI बैंक से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से आप 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का बिजनेस लोन (Business Loan) ले सकते हैं।
- इसे भी पढ़े – Bueno Finance Loan Kaise Le 2021
IDBI बैंक से कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलेगा?
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से बिजनेस लोन (Business Loan) चुकाने के लिए आपको 12 से 60 महीने का समय मिलेगा।
- इसे भी पढ़े –
IDBI बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
- इसे भी पढ़े – HDFC Bank Se Home Loan Kaise Le 2021
IDBI बैंक के लोन पर Processing Fee कितनी लगती हैं?

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से बिजनेस लोन (Business Loan) लेने के लिए आपको 1% तक की प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) देनी होगी।
- इसे भी पढ़े – Umang Personal Loan Best Review In Hindi
IDBI बैंक से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- पहचान प्रमाण (Identity Proof)
- व्यापार अस्तित्व प्रमाण (Business Existence Proof)
- 24 महीने के लिए इनकम टैक्स पैन की कॉपी (Copy Of Income Tax Pan For 24 Months)
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement Of Last 6 Months)
IDBI बैंक से लोन कौन – कौन ले सकता है?
- आपका सिविल स्कोर (Civil Score) कम से कम 750 होना चाहिए।
- आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए।
- आपका न्यूनतम टर्नओवर (Turnover) 30 लाख होना चाहिए।
- आपका बिजनेस (Business) 3 साल पुराना होना चाहिए।
Why IDBI बैंक बिज़नेस लोन?

- जब आप यहां से बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको कम ब्याज देना पड़ता है।
- आप आसान किश्तों में लोन (Loan) चुका सकते हैं।
- आपको लोन (Loan) चुकाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है।
- आप लोन के लिए ऑफलाइन (Offline) और ऑनलाइन (Online) दोनों तरह से अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।
IDBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?

- सबसे पहले आपको आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की वेबसाइट (Website) पर लॉग इन (Log In) करना होगा।
- इसके बाद आपको बिज़नेस लोन (Business Loan) के विकल्प (Option) को चुनकर (Select) करना है और अप्लाई ऑनलाइन (Apply online) पर क्लिक (Click) करना है।
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। उदाहरण के लिए – आपका नाम, ब्रांच का नाम, फोन नंबर आदि।
- उसके बाद आपको अपनी एलिजिब्लिटी (Eligibility) जांचनी होगी कि आप लोन (Loan)के लिए एलिजिबल (eligible) हैं या नहीं।
- उसके बाद यदि आप लोन (Loan) के लिए एलिजिबल (eligible) हैं तो आपको लोन अमाउंट (Loan Amount) आपके खाते में मिल जाएगी।
IDBI Bank – IDBI Bank Business Loan Online Apply
आज की इस पोस्ट में जाना की आप आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से बिजनेस लोन (Business Loan) के लिए अप्लाई (Apply) कैसे कर सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से बिजनेस (Business)करने के लिए आपको किन दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ेगी,
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से आपको बिजनेस लोन (Business Loan) कब तक मिलेगा, कितना ब्याज (Interest) लगेगा और भी बहुत कुछ आज के इस पोस्ट में जाना।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई संदेह है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपने इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा है और आपने अपना कीमती समय इसमें दिया है, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मिलते हैं अगली पोस्ट में।