Navi Loan Kaise Lete Hain (2023) | Navi Personal Loan | Best Navi Home Loan Kaise Le

0
10035
Navi Loan Kaise Lete Hain

Navi Loan Kaise Lete Hain

दोस्तों क्या आपको भी पैसों की जरूरत है और क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी पैसों की जरूरत भी पूरी हो और आपको किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़े और आपको घर बैठे पैसे मिल जाये। तो ऐसा  हो सकता हैं और ऐसा  लोन ले सकते हैं। अब आप सोचेंगे कि ये कैसे होगा,

अब मैंने कहा था कि घर बैठे पैसे मिलेंगे, लेकिन कर्ज लेने के लिए हमें बैंक के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ऊपर से बैंक से इतने सारे दस्तावेज मांगे जाते हैं कि क्या हमारे पास वो सारे दस्तावेज नहीं होते हैं .और  इस कारण लोन मिलने में भी काफी समय लगता है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको कर्ज मिल जाएगा और वह भी बिना बैंक जाए।

जी हां दोस्तों आपको घर बैठे ही लोन मिल जाएगा क्योंकि आज मैं आपको ऑफलाइन नहीं बल्कि ऑनलाइन लोन लेने के तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं। दोस्तों वैसे तो ऑनलाइन लोन देने वाली कई कंपनियां हैं लेकिन आज हम जिस ऐप की बात करने जा रहे हैं उसका नाम नवी लोन ऐप (Navi Loan App) है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आप नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ेगी, आपको नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से लोन कितने दिनों तक के लिए मिलेगा|

आप यह सब आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा तो दोस्तों बिना देर किए हम अपनी इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

Navi Loan App Review

Navi Loan App Review

दोस्तों पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले थोड़ा नवी लोन ऐप (Navi Loan App) के बारे में जान लेते हैं। दोस्तों नवी लोन ऐप (Navi Loan App) एक ऑनलाइन (Online)पर्सनल (personal) और होम लोन ऐप (Home loan App)है।

इस ऐप से आप आसानी से 1.5 करोड़ का होम लोन (home Loan) और 5 लाख तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं। इस ऐप को 30 अप्रैल 2020 को लॉन्च किया गया था और अब तक इस ऐप के प्ले स्टोर (Play Store) पर 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

  • इसे भी पढ़े – 

Navi Loan App से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा?

Navi Loan App से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा?

Loan Amount For Home Loan

दोस्तों नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से आप आसानी से 1.5 करोड़ का होम लोन ले सकते हैं।

Loan Amount For Personal Loan

दोस्तों नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से आप आसानी से 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Navi कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

Tenure Rate for Home Loan

दोस्तों अगर आप नवी ऐप (Navi App) से होम लोन (Home Loan0 लेते हैं तो आपको लोन (Loan) की राशि चुकाने के लिए 25 साल का समय मिलता है।

Tenure Rate For Personal Loan

दोस्तों अगर आप नवी ऐप (Navi App) से पर्सनल लोन (Presonal Loan) लेते हैं तो आपको लोन (Loan) की रकम वापस करने के लिए 3 से 36 महीने का समय मिलता है।

Navi से ब्याज कितना लगेगा?

Navi से ब्याज कितना लगेगा?

Interest Rate For Home Loan

दोस्तों नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से होम लोन (Home Loan) लेने पर आपको सालाना 6.95% ब्याज देना होगा।

Interest Rate For Personal Loan

दोस्तों नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से पर्सनल लोन (Presonal Loan) लेने पर आपको सालाना 16% से 30% ब्याज देना होगा।

Example

दोस्तों मान लीजिए अगर आप 22% सालाना ब्याज (Interest) दर पर 12 महीने के लिए 50000 रुपये का लोन (Loan) लेते हैं तो आपको 56160 रुपये वापस करने होंगे।

Navi से कौन – कौन लोन ले सकता है?

  1. आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Navi से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. पैन नंबर (Pan Card)
  2. आधार नंबर (Aadhar Card)

Why Navi Loan App?

  1. आपके बैंक खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  2. यहां से लोन लेने के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं है।
  3. यह 100% ऑनलाइन है।
  4. आपको बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
  5. आप लोन राशि (Loan Amount) को किश्तों में जमा कर सकते हैं।

Navi से लोन कैसे ले?

Navi से लोन कैसे ले?Flex Pay Loan App Se Loan Kaise Le 2021 | Flex Pay Credit Card | Flex Pay Best Personal Loan Apply Online

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर (Play Store) से नवी लोन ऐप (Navi Loan App) डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी बेसिक जानकारी (Basic Information) डालनी है।
  • अब आपको इसमें अपने दस्तावेज (Documents) अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको अपनी लोन राशि (Loan Amount) चुननी होगी।
  • इसके बाद आपको केवाईसी (KYC) कंप्लीट करनी होगी।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव (Loan Approve) हो जाएगा और पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

Navi – Apply Now

दोस्तों आज की इस पोस्ट में जाने  है, की  कैसे आप नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से लोन (Loan) के लिए अप्लाई (Apply) कर सकते हैं। नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ेगी, आपको नवी लोन ऐप (Navi Loan App) से कब तक लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगेगा और भी बहुत कुछ आज के इस पोस्ट में जाना है|

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई संदेह है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। दोस्तों आपने इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा है और आपने अपना कीमती समय इसमें दिया है, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मिलते हैं अगली पोस्ट में।

Navi Loan Kaise Lete Hain
Previous articleEarly Salary Loan Kaise Liya Jata Hai 2023| Best Early Salary Personal Loan Apply Online | Early Salary App Review
Next articleHDFC Bank Business Loan Kaise Le 2023| Best HDFC Bank Se Loan Kaise Milega | HDFC Business Loan Apply Online

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here