Paytm Business Loan Kaise Le 2023 | Best Paytm Business Loan Apply Online | Paytm Se Loan Kaise Lete Hain

0
1171
Paytm Business Loan Kaise Le
Paytm Business Loan Kaise Le

आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस (Business) खोलना चाहता है क्योंकि अगर आप आज नौकरी करते हैं तो आप अपने जीवन में कभी भी वह हासिल नहीं कर पाएंगे जो आप हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए आपको बिजनेस (Business) करना होगा।

मैं आप सभी को एक बात और बताना चाहूँगा की आज के समय में नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है आप सभी अपने आस पास भी देख रहे होंगे की बहुत से लोग नौकरी की तैयारी तो करते हैं लेकिन नौकरी नहीं मिलती है।

जहां तक ​​बिजनेस (Business) की बात है तो आपने सुना होगा कि बिजनेस (Business) करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। अब दोस्तों बहुत से लोगों की एक ही समस्या होती है कि वे बिजनेस (Business) करना चाहते हैं।

लेकिन उनके पास पैसा नहीं है, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है कि पैसे की कमी के कारण आप लोग बिजनेस (Business) नहीं कर पा रहे है। तो आप लोगों को अब चिंता करने की जरूरत है कोई जरूरत नहीं है,

क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपके पैसे की यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी क्योंकि आज मैं आपको ऑनलाइन बिजनेस लोन (Online Business Loan) के बारे में बताने जा रहा हूं।

आज मैं आपको उस  लोन एप्लीकेशन (Loan Application) के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसे लगभग आप सभी इसका इस्तेमाल कर रहे होंगे,

आज मैं पेटीएम (Paytm) के बारे में बात कर रहा हूँ पेटीएम (Paytm) आपको अपने बिज़नेस (Business) को आगे बढ़ाने के लिए बिज़नेस लोन (Business Loan) भी देता है।

आज आप सभी इस पोस्ट में जानेंगे कि पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) के लिए आवेदन (Apply) कैसे करें, पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी,

पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) के लिए कितना लोन (Loan) मिलेगा, पेटीएम बिजनेस लोन कौन ले सकता है, क्या हैं पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) लेने के फायदे,

आपको पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) मिलने वाली लोन (Loan) अमाउंट (Amount) पर कितना प्रतिशत ब्याज (Interest) देना होगा,

यह सब आप आज इस पोस्ट में जानने वाले हैं, तो आइए जानते हैं।

Paytm क्या है?

सबसे पहले बात करते हैं कि पेटीएम (Paytm) क्या है? पेटीएम (Paytm) भारत का पहला नंबर वन पेमेंट एप्लीकेशन (Payment Application) है,

जिसकी मदद से आप आसानी से एक बैंक (Bank) से दूसरे बैंक (Bank) में पैसे भेज सकते हैं और किस तरह से आप पैसो का ट्रांजैक्शन (Transaction) भी कर सकते हैं। आप पेटीएम (Paytm) की मदद से किसी भी दुकान पर तुरन्त भुगतान (instant payment) कर सकते हैं,

आप फ्लिपकार्ट (Flipkart), आईआरसीटीसी (IRTC), उबर (Uber), जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसी किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट (Online Shopping Website) से कुछ भी खरीद सकते हैं।

आप मूवी टिकट (Movie Tickets), मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) करने के लिए पेटीएम (Paytm) का उपयोग कर सकते हैं। आप इसे गैस (Gas), पानी (Water) के बिल का भुगतान (Bill Payment) करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

पेटीएम एप्लिकेशन (Paytm Application) को 30 अप्रैल 2012 को लॉन्च किया गया था और तब से पेटीएम (Paytm) के प्ले स्टोर (Play Store) पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड किए जा चुके हैं।

Paytm Business क्या है?

अब सबसे पहले बात करते हैं कि पेटीएम बिज़नेस (Paytm Business) क्या है? जैसा की आप पेटीएम (Paytm) के बारे में ऊपर में ही जाना है। अब आप भी सोच रहे होंगे की पेटीएम बिज़नेस (Paytm Business) क्या है।

तो यहाँ पर मैं आप सभी को बताना चाहूँगा की पेटीएम (Paytm) से बिज़नेस (Business) के लिए एक अलग से एप्लीकेशन लॉच (Application Launch) किया गया है जिसका नाम पेटीएम बिज़नेस (Paytm Business) है।

जिसमे आप अपना Business Register करते है। और आप पेमेंट एक्सेप्ट (Paytm Accept) कर सकते हैं वह भी 0% फीस (fees) पर और अब तक पेटीएम बिज़नेस (Paytm Business) पर 1 करोड़ से ज्यादा बिज़नेस रिजस्टर (Business Register) किया गया है।

पेटीएम (Paytm) आपके बिजनेस (Business) को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन (Business Loan) भी देता है।

Paytm Business Loan कितने रूपए तक का देता है?

अगर आप आज के समय में किसी लोन कंपनी से लोन (Loan Company) के लिए अप्लाई (Apply) कर रहे हैं। तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप किसी भी कंपनी (Company) से लोन (Loan) ले रहे हैं।

तो आपको कितना लोन (Loan) मिलेगा? यह आप को मालूम होना चाहिए। नहीं तो कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम लोन (Loan) लेते हैं लेकिन बाद हमें मालूम पड़ता है, की हमें कम लोन (Loan) मिल रहा है तो हमें लगता है कि अगर हमें इसके बारे में पहले पता होता तो हमें इतना कम लोन (Loan) नहीं मिलता।

आप से ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए कि एक बार जब आप एक कंपनी (Company) से लोन (Loan) लेते हैं तो फिर भी आपको दूसरी (Company) कंपनी से लोन (Loan) लेना पड़ जाता है,

अगर मैं पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) की बात करें तो आपको कम से कम रु. इसमें रु.1,000 और अधिकतम रु.10,00,000 आप अपना बिजनेस (Business) बढ़ाने के लिए  लोन (Loan) ले सकते हैं।

Paytm Business Loan पर कितने % का ब्याज लेता है?

अगर आप किसी लोन कंपनी (Loan Company) या लोन एप्लीकेशन (Loan Application) से लोन (Loan) लेने जा रहे हैं। तो सबसे पहले आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप किसी लोन कंपनी (Loan Company) से लोन (Loan) ले रहे हैं।

तो आपको पता होना चाहिए कि आपको कितने प्रतिशत ब्याज (Interest) पर लोन (Loan) मिलेगा। क्योंकि बहुत से लोगों को सिर्फ लोन (Loan) लेना होता है, और इस चक्कर में वो कई बार बहुत महंगा लोन (Loan) लेते हैं।

यानि ज्यादा ब्याज (Interset) पर लोन (Loan) लेते हैं, और जब उन्हें पता चलता है। तब लोन (Loan) चुकाने का समय होगे है। और तब समय पर लोन (Loan) नहीं चूका पाते है,

अब मै अगर पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) की बात करूं तो आपको लोन (Loan) की अमाउंट (Amount) पर हर साल कम से कम 15% और अधिकतम 46% ब्याज (Interset) देना होगा।

Paytm Business Loan कितने दिनों के लिए देता है?

Paytm Business Loan कितने दिनों के लिए देता है

अगर आप किसी लोन कंपनी (Loan Company) या लोन एप्लीकेशन (Loan Application) से लोन (Loan) लेने की सोच रहे हैं। तो आप सभी को एक बात और ध्यान रखनी चाहिए कि आप इस कंपनी (Company) से लोन (Loan) ले रहे हैं।

आपको कितना दिनों में लोन (Loan) देना है। क्योंकि हम अगर कोई लोन (Loan) लेते हैं तो हमें भी इस बात की चिंता होती है कि जो लोन (Loan) हमने लिया है। उसे हमें समय पर चुकाना होगा। कहीं न कहीं समय बहुत महत्वपूर्ण है,

अगर आपको लोन (Loan) चुकाने के लिए कम दिन मिलेंगे, तो हो सकता है कि आप उस लोन (Loan) को समय पर चुका न पाएं।

अब अगर मैं पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) की बात करूँ तो आपको यहाँ से कम से कम 3 महीने और अधिकतम 36 महीने के लिए लोन (Loan) वापस चुकाने का समय मिल सकता है।

उदहारण के लिए

मान लीजिए मैंने पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) से 10,000 रुपये का लोन (Loan) लिया, वह भी पूरे 3 महीने के लिए 18% सालाना के ब्याज (Interest) पर, तो आपको 10,300 रुपये वापस करने होंगे।

Paytm Business Loan के Features क्या – क्या है?

  1. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) के साथ, आपको अधिक अमाउंट का लोन (Loan) मिलता है।
  2. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) के साथ, आपको सबसे कम ब्याज (Interest)लगता है।
  3. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) के साथ, आपको ज़्यादा दिनों  के लिए लोन (Loan) मिलता है।
  4. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) के साथ आपको कम प्रोसेसिंग शुल्क (less Processing Fee) देना होगा।
  5. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) से लोन (Loan) देने से पहले कोई शुल्क (Fee) नहीं लिया जाता है।

Paytm Business Loan ही क्यों ले?

Paytm Business Loan ही क्यों ले

  1. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) आप लोगों से किसी भी तरह की क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) नहीं लेता है।
  2. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) बिल्कुल 100% ऑनलाइन (Online) है, आपको कहीं भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
  3. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) आपको तुरंत अपने बैंक खाते (Bank Account) में लोन (Loan) भेज दिया जाता है।
  4. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) पूरे भारत में सभी को लोन (Loan) देता है।
  5. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) सभी को कम से कम ब्याज (Low Interest) पर लोन (Loan) देता  है।
  6. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) देते समय आपसे बहुत कम दस्तावेज (Documents) लेता है।
  7. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) आपको ज्यादा समय के लिए लोन (Loan) देता है।
  8. पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) आपको अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बढ़ाने में मदद करता है।

Paytm Business Loan का आप कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो?

  1. आप इस लोन (Loan) का इस्तेमाल अपनी बिजनेस के सामान खरीदने के लिए कर सकते हो।
  2. आप इसका इस्तेमाल बिजनेस के ट्रैवल (Business Travel) के लिए कर सकते हो।
  3. आप इस लोन (Loan) का इस्तेमाल बिजनेस में काम (Business Work) करने वाले आदिमी के इलाज (Treatment) में कर सकते हो।
  4. आप इस लोन (Loan) इस्तेमाल बिजनेस के घर (Business House) बनाने में कर सकते हो।
  5. आप इस लोन (Loan) का इस्तेमाल बिजनेस के कार, बाइक (Business Car, Bike) लेने के लिए कर सकते हो।
  6. आप इस लोन (Loan) का इस्तेमाल बिजनेस के नया फ़ोन (Business New Phone) लेने में कर सकते हो।
  7. आप इस लोन (Loan) का इस्तेमाल से बिजनेस के कोई भी बिल (Business Any Bills) भर सकते हो।
  8. आप इस लोन (Loan) के इस्तेमाल से बिजनेस (Business) के फ़ोन (Phone) का रिचार्ज (Recharge) कर सकते हो।
  9. इस लोन (Loan) का इस्तेमाल आप अपने बिजनेस को बढ़ाने (Business Grow) के लिए कर सकते हैं।

Paytm Business Loan कौन – कौन ले सकता है?

  1. आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
  2. आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 56 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आपके पास एक चालू बैंक खाता (Active Bank Account) होना बहुत जरूरी है।

Paytm Business Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. आपके पास आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए।
  2. आपके पास आपका पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  3. आपकेपास एक चालू बैंक खाता (Active Bank Account) होना चाहिए।
  4. आपके पास अपने बिज़नेस का प्रमाण (Business Proof) होना चाहिए।

Paytm Business Loan Kaise Le?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एप्प स्टोर (App Store) से पेटीएम बिजनेस एप्लीकेशन (Paytm Business Application) को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालकर रजिस्टर (Register) करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना बिजनेस रजिस्टर (business register) करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें एक ऑप्शन (Option) मिलेगा जिस पर पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) लिखा होगा।
  • इसके बाद आपको उस ऑप्शन (Option) पर क्लिक (Click) करना है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना फर्स्ट नेम (Fast Name) और लास्ट नेम (Last Name) डालना है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपने एड्रेस की जानकारी (Address Information) डालनी है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपने दस्तावेज अपलोड (Document Upload) करने होंगे।
  • इसके बाद आपको आपका लोन ऑफर (Loan Offer) मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप अपने अनुसार लोन (Loan)का चुनाव कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपका आवेदन रिव्यू (Application Review) में जाएगा।
  • इसके बाद आपके पास एक कॉल (Call) आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव (Loan Approve) हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपने लोन (Loan)का पैसा आपके बैंक खाते (Bank Account) में मिल जाएगा।
  • उसके बाद आप इस पैसे को अपने बिजनेस (Business) में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Paytm Loan – Paytm Business Loan Apply Online

आज की इस पोस्ट में आप सभी ने सीखा कि पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) के लिए अप्लाई (Apply) कैसे करें, पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) लेने के लिए किन दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ेगी,

पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) कितना मिलेगा, पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) किसे मिलेगा? पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) लेने के क्या फायदे (Benefit) हैं,

पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) मिलने वाली लोन राशि पर आपको कितने प्रतिशत ब्याज (Interest) देना होगा,

आज आप सभी को इस पोस्ट को पढ़ना है, अगर आपके पास है इस पोस्ट के ले के कोई भी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई कोई जानकारी अच्छी लगती है तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए अपने कीमती समय में से थोड़ा समय निकालने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

Previous articleBueno Finance Loan Kaise Le 2023 | Bueno Finance Instant Best Personal Loan Apply Online | Bueno Finance Se Loan Kaise Lete Hain
Next articleUmang Loan App Fast Instant Online Loans 2023 | Umang Loan Kaise Le | Umang Personal Loan Best Review In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here