SBI Simply Click Credit Card Benefits In Hindi 2021
दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसा कमाने में लगा हुआ है, क्या आप जानते हैं कि पैसा कमाने के साथ-साथ पैसे बचाना भी बहुत जरूरी है, लेकिन हम में से कई लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं क्योंकि इस बढ़ती महंगाई में हमारे खर्चे भी बढ़ रहा है।
आज के समय में जितना हम महीने भर कमाते हैं उसमें हमारा काम नहीं होगा क्योंकि आज के समय में हमें घर का किराया, बच्चों की स्कूल फीस या कॉलेज की फीस, खाने का सामान लेना, नए कपड़े खरीदना और भी बहुत कुछ करना पड़ता है।
ऐसे ही बहुत सारे छोटे-मोटे काम होता हैं। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपके पास हमेशा पैसा रहे, अगर आपके पास एक समय में पैसा नहीं है और दूसरों से हमेशा मांगने से बेहतर है, आपके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हो।
क्योंकि दोस्तों क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में आपको पैसे की लिमिट दी जाती है आप इसे कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आज मैं आपको जिस बैंक (Bank) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बारे में बताने जा रहा हूं।
उसका नाम एसबीआई (SBI) है और इसकी तरफ से एक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आता है। नाम है एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card)।
दोस्तों आज आप सभी इस पोस्ट में जानते हैं कि एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) क्या है, एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) कैसे प्राप्त करें,
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) लेने के क्या फायदे हैं, रुपये तक की लिमिट क्या है, एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) की Charge क्या हैं,
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) के लिए कौन आवेदन कर सकता है, एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आज की इस पोस्ट में आप जो कुछ भी जानने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।
- इसे भी पढ़े – RBL Bank YOUnique Credit Card Benefits Kya Hai In Hindi (2021) || Best RBL Bank YOUnique Credit Card Ke Fayde || RBL Bank YOUnique Credit Card Online Apply
- TATA Capital EMI Card Apply Online : टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे मिलेगा – How Can I Get EMI From Tata Capital?
SBI Simply Click Credit Card क्या है?
दोस्तों यह सभी की तरह एक तरह का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होता लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आप लोगों के लिए ही बना है।
यह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) एसबीआई (SBI) द्वारा लॉन्च किया गया था और आज लाखों लोगों के पास यह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है।
दोस्तों अगर आप एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) का इस्तेमाल करके कहीं भी शॉपिंग करते हैं तो आपको कई फायदे देखने को मिलेंगे।
- इसे भी पढ़े – Dhani One Freedom Card Kya Hai : Dhani One Freedom Card Apply Online – Dhani One Freedom Card Details In Hindi
SBI Simply Click Credit Card के फायदे क्या – क्या है?
- दोस्तों एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card)का पहला फायदा यह है कि जैसे ही आप यह क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं, आपको कार्ड बनते ही एसबीआई कार्ड (SBI Card)से 500 रुपये का Amazon वाउचर मिल जाता है। इसके वाउचर इस्तेमाल से आप Amazon से कोई भी ऐसा आइटम ले सकते हैं जिसकी कीमत 500 रुपये तक हो।
- अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) वेबसाइट से शॉपिंग (Shopping) करते हैं तो आपको हर Rs 100 पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे । इस रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 10 रिवॉर्ड पॉइंट के लिए 2.5 रुपये है। आप इस रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Point) से कोई वाउचर या कोई सामान भी ले सकते हैं।
- अगर आप इस कार्ड (Card) का इस्तेमाल करके एक साल के अंदर 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 2 हजार रुपये तक का ई वाउचर मिलता है जिसका इस्तेमाल आप क्लियरट्रिप (Cleartrip) पर कर सकते हैं।
- अगर आप एक साल के अंदर इस कार्ड (Card) पर 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो इस कार्ड (Card) के लिए हर साल आपकी फीस 499 रुपये है, यह आपको वापस कर दी जाती है यानी माफ कर दी जाती है।
SBI Simply Click Credit Card कौन – कौन ले सकता है?
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आपके पास हर महीने कमाई का जरिया होना चाहिए।
SBI Simply Click Credit Card के लिए कौन – कौन दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी?
- Proof Of Identity (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID) इनमें से आपको एक देना होगा।
- Proof Of Address (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID) इनमें से आपको एक देना होगा।
- Proof Of Income (Latest One or 2 Salary Slip, Latest Form 1, Last 3 Months’ Bank Statement) इनमें से आपको एक देना होगा।
SBI Simply Click Credit Card की फीस क्या है?
इस कार्ड को लेते समय आपको 499 रुपये देने होंगे।
इस कार्ड को लेने के बाद आपको हर साल 499 रुपये का भुगतान भी करना होगा।
अगर आप एक साल के अंदर इस कार्ड पर 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो इस कार्ड के लिए हर साल आपकी फीस 499 रुपये है, यह आपको वापस कर दी जाती है यानी माफ कर दी जाती है।
- इस कार्ड को लेते समय आपको 499 रुपये देने होंगे।
- इस कार्ड को लेने के बाद आपको हर साल 499 रुपये का भुगतान भी करना होगा।
- अगर आप एक साल के अंदर इस कार्ड पर 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो इस कार्ड के लिए हर साल आपकी फीस 499 रुपये है, यह आपको वापस कर दी जाती है यानी माफ कर दी जाती है।
SBI Simply Click Credit Card Online Apply (SBI Simply Click Credit Card कैसे मिलता है?)
- सबसे पहले आपको एसबीआई (SBI) की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको वहां एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) सर्च करना है।
- इसके बाद आपको अपना ईमेल (Email Id) डालना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी (OTP) के जरिए रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद आपको इसमें अपनी बेसिक (Basic) जानकारी डालनी है।
- इसके बाद आपको इसके अंदर अपने काम (Work) की जानकारी डालनी होगी।
- इसके बाद आपको बताना होगा कि आप हर साल और हर महीने कितना कमाते (Income) हैं।
- इसके बाद आपका आवेदन रिव्यू (Review) में जाएगा।
- इसके बाद आपको एसबीआई (SBI) की ओर से कॉल आएगी।
- इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपका कार्ड (Card) अप्रूव (Approval) हो जाता है।
- इसके बाद 15 दिनों के अंदर आपको एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) आपके घर पर मिल जाएगा।
- इसके बाद आप इस एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SBI Simply Click Credit Card – SBI Simply Click Apply