TATA Capital EMI Card Apply Online
दोस्तों अगर आप लोगों को भी पैसों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से आपका कुछ काम अधूरा रह गया है, आपको कुछ सामान खरीदना है लेकिन आपके पास न तो पैसे हैं और न ही आपके पास अपने लोगों का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
नहीं क्योंकि आप ऐसे समय में ईएमआई कार्ड (EMI Card) की मदद ले सकते हैं और मैं आप लोगों के लिए एकदम नया ईएमआई कार्ड (EMI Card) लेकर आया हूं जिसे टाटा कैपिटल (TATA Capital) द्वारा लॉन्च किया गया है जिसे आज की पोस्ट में सिम्पली शॉप ईएमआई कार्ड (Simply Shop EMI Card) नाम दिया गया है।
आप सभी यह जानने वाले हैं कि आप टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) का सर्विस एरिया कहां है, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) प्राप्त करने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं,
टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) क्या है, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) लेने का शुल्क (Fee) क्या है, आप टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) का उपयोग कहां कर सकते हैं, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) से लिमिट वापस करने का समय क्या है, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) के क्या लाभ हैं,
यह सब आज आप जानने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से।
- इसे भी पढ़े –
TATA Capital EMI Card क्या है?
Table of Contents
दोस्तों सबसे पहले टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड क्या है? आप सभी को बताना चाहुगा की यह एक प्रकार के कार्ड है। जिसे हाल ही में टाटा कैपिटल द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसका नाम सिम्पली शॉप ईएमआई कार्ड (Simply Shop EMI Card) है, इसमें आपको एक तरह की एक लिमिट दी जाती है जैसे आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में मिलती है, उसी तरह आप इस लिमिट का कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक प्रकार का लोन है।
- इसे भी पढ़े – Flex Pay Loan App Se Loan Kaise Le 2021
TATA Capital EMI Card के फायदे क्या है?
- इसकी मदद से आप नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost Emi) पर कई चीजें खरीद सकते हैं जैसे मोबाइल, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, टीवी आदि।
- इसमें आपको एक लिमिट मिलती है, जिसे आप जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप जो भी सामान लेते हैं, उसका भुगतान आप छोटी किश्तों (Small Installments) में कर सकते हैं।
- एक बार आपका ईएमआई कार्ड (Emi Card) स्वीकृत हो जाने के बाद, आपको बार-बार दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
- अगर आप इसकी इस्तेमाल की गई लिमिट को समय से पहले भर देते हैं तो आपको अलग से कोई चार्ज (Charge) नहीं करनी पड़ेगी।
- अगर आप इसकी किश्तों का भुगतान समय पर करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बढ़ जाता है।
- इसके अंदर आपको जो लिमिट मिलती है, अगर आप समय पर किस्त (Installment) भर देते हैं तो आपकी लिमिट बढ़ भी सकती है।
- आप अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए एड ऑन कार्ड (Ad On Card) भी ले सकते हैं।
TATA Capital EMI Card कौन – कौन ले सकता है?
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 69 वर्ष होनी चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
- आपके पास एक चेक बुक (Check Book) होनी चाहिए।
- आपके पास हर महीने कमाई का जरिया होना चाहिए।
- यह कार्ड आपके शहर में होना चाहिए
TATA Capital EMI Card लेने के लिए किन – किन दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी?
- ID Proof – जिसमें आप अपने पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card) और पासपोर्ट (Passport) में से कोई भी आईडी प्रूफ (ID Proof) दे सकते हैं।
- Address Proof – जिसमे आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी निवास प्रमाण पत्र (Address Proof) दे सकते हो।
- कैंसिल चेक (Cancelled Cheque)
TATA Capital EMI Card के लिए फीस क्या है?
- अगर आप टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (Emi Card) लेना चाहते हैं तो आपको 299 रुपये + जीएसटी (GST) जॉइनिंग फीस (Joining Fee) देनी होगी।
- इस ईएमआई कार्ड के लिए सालाना शुल्क (Yearly Charge) 99 + जीएसटी (GST) है, जो आपको हर साल देना होगा।
- इसके अलावा आपको 149 रुपये + जीएसटी का विलंब शुल्क (Late Fee) देना पड़ सकता है।
- रिजेक्शन सर्विस चार्ज (Rejection Service Charges) आपको 450 रूपए +जीएसटी (GST) देना होगा।
TATA Capital EMI Card का इस्तेमाल कहाँ पर कर सकते है?
आप अपने टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) से किसी भी टाटा कैपिटल पार्टनर स्टोर (TATA Capital Partner Store) पर या किसी ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) से कोई भी आइटम खरीद सकते हैं; आप लैपटॉप, मोबाइल फोन, वाशिंग मशीन, टीवी, कपड़े, खाने-पीने का सामान और ऐसे ही कई सामान ले सकते हैं।
TATA Capital EMI Card का लोन को भरने का समय कितना मिलता है?
दोस्तों जब भी आप टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उसके पैसे वापस करने का समय चुन सकते हैं। जितना समय आप अधिक लोगे उसके अनुसार आपको ब्याज (Interrest) भी देना पड़ता है, यदि आप नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) पर कोई सामान लेते हैं तो आपको कोई ब्याज (Interrest) नहीं लगेगा।
TATA Capital EMI Card कहाँ पर मिल रहा है?
दोस्तों आपके मन में भी यह बात आ रही होगी कि यह टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) किस शहर में है, अगर आप लोग टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह कार्ड अपने शहर में देखना होगा की हैय या नहीं। अब इसे देखने के लिए आपको टाटा कैपिटल (TATA Capital) की वेबसाइट पर जाना होगा और इसमें आपको अपने शहर का नाम चुनना है और उस प्रोडक्ट (Product) को चुनना है जिसे आप लेना चाहते हैं और उसके बाद आपके सामने स्टोर आ जाएगा, और आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। फिर आपको उस स्टोर पर चले जा सकते हैं
- इसे भी पढ़े –Best Loan App CashBean
TATA Capital EMI Card कैसे बनाए?
- सबसे पहले आपको अपने आस-पास के किसी भी टाटा कैपिटल स्टोर पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको टाटा कैपिटल एग्जीक्यूटिव (TATA Capital Executive) से मिलना है।
- इसके बाद आपको जो भी सामान (Product) लेना है उसे चुनना होगा।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेज (Documents) देने होंगे।
- इसके बाद आपको बताया जाएगा कि आपको यह कार्ड मिलेगा या नहीं।
- इसके बाद अगर आपको यह कार्ड मिल जाता है तो आप अपनी चुनी हुई सामान (Product) ले सकते हैं।
- इसके बाद यह कार्ड आपको कुछ ही दिनों में घर पर भी मिल जाएगा।
- TATA Card – Apply Now
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने सीखा कि टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) कैसे बनाया जाता है, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) का सर्विस एरिया कहां है, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी,
टाटा कैपिटल (TATA Capital EMI Card) की फीस क्या है, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) क्या है, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) से लिमिट वापस करने का समय क्या है, टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड (TATA Capital EMI Card) के क्या फायदे हैं,
यह सब आज की अपनी इस पोस्ट के माध्यम से जाने है, अगर आपके मन में कुछ रह गया है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और इस तरह के और पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें। इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालने के लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद।